हनुमान मंदिर में शिव पुराण कथा 22 तक
08:32 AM May 20, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
Advertisement
प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ में कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ महाराज श्री शिव पुराण कथा कर रहे हैं। आज कथा में स्वामी राम तीरथ ने भगवान गणेश जन्मोत्सव, बाल प्रसंग महिमा के बारे में भक्तों को समझाया व भगवान गणेश जी के विवाह का वर्णन बहुत ही सुन्दर भजनों के माध्यम से किया। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश जी को ब्रह्मांड में कोई भी शुभ कार्य करने में सबसे पहले पूजना चाहिए । उन्होंने उनके जीवन का महत्व बताया तथा यह भी बताया की भगवान शिव का वास कण कण में है। प्रवचन सुनने के लिए ट्राईसिटी के भक्त रोजाना मंदिर में पहुंच रहे हैं। शिव पुराण कथा 22 मई तक चलेगी।
Advertisement
Advertisement