शिव धर्मशाला को बनाया जाएगा एसी : विधायक सावित्री जिंदल
हिसार (हप्र) : मिल गेट क्षेत्र में विनोद नगर स्थित शिव धर्मशाला का भव्य लोकार्पण समारोह रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हिसार की विधायक सावित्री जिंदल उपस्थित रहीं और उन्होंने धर्मशाला को पूर्णतया एसी बनाने की बात कही।
उन्होंने धर्मशाला को पूरी तरह से एयर-कंडीशंड बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को गर्मी के मौसम में भी आरामदायक सुविधा मिलेगी और यह धर्मशाला आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। उन्होंने नव संवत्सर और नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उद्योगपति व समाजसेवी विजय कौशिक ने अपने पिता पंडित राम नारायाण कौशिक एडवोकेट व माताजी गैंदी देवी और महावीर जिंदल ने अपने दादा उदमी राम जिदंल की याद में इस धर्मशाला का निर्माण करवाया है जो माता-पिता को सम्मान देने का एक अतुलनीय उदाहरण है।