डाक कांवड लाने के लिए शिव भक्त रवाना
बहादुरगढ़ (निस) : शहर के वार्ड 15 के बाग वाला मोहल्ला, संजय कॉलोनी, झील मोहल्ला व किला मोहल्ला से शिव भक्तों का जत्था डाक कांवड लाने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। शिव भक्तों के जत्थे को पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र राठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भूपेंद्र राठी ने कहा कि सावन के माह में लाखों भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं। उन्होंने हरिद्वार जाने वाले शिवभक्तों को मालाएं पहनाकर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। साहिल टाक, गोविंद, अमन, शिवा, विनीत, शिवम, मनीष, अंशु, शुभम, सोनू व भारत सहित कई भक्त डाक कांवड लाने के लिए रवाना हुए। इस मौके पर मास्टर कृष्ण प्रधान, केवलराम, रवि महरोलिया, एडवोकेट विपिन प्रधान, देवेंद्र फौजी, साहिल टाक, गोवङ्क्षद, बलवंत, पप्पू, प्रवीण, साहिल, ऋतिक, सुरेश, लोकेश सैनी, भीम सिंह सैनी, वीरू, रवि, नीरज, राजेश, मोंटी, सचिन, आदर्श, सोनू, पंकज, शिवम्, गोलू समेत अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।