मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिव भादू ने पूर्व सीएम चौटाला को दी श्रद्धांजलि

07:41 AM Dec 30, 2024 IST
पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित करते इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव भादू। -निस

कालांवाली (निस)

Advertisement

हनुमानगढ़ राजस्थान से इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव भादू ने तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पहुंचकर इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल दें। इस मौके पर हनुमानगढ़ से बेगराज बेहड़ा, योगेश भोभिया, राजाराम बैनीवाल मौजूद रहे। इनेलो के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव भादू ने कहा कि पूर्व मुख्यामंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन से हरियाणा की राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। ओपी चौटाला का व्यक्तित्व सादगी और संघर्ष का प्रतीक था। वे एक दूरदर्शी और जुबान के धनी नेता थे। उनका जाना हरियाणा की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

Advertisement
Advertisement