मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शीशपाल केहरवाला जीतकर बनेंगे कांग्रेस सरकार में मंत्री : राजा वडिंग

08:48 AM Sep 16, 2024 IST
कालांवाली में रविवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते सांसद राजा वड़िंग। -निस

कालांवाली, 15 सितंबर (निस)
हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस सरकार में कालांवाली के शीशपाल केहरवाला मंत्री बनेंगे। इसके लिए हलकावासियों को शीशपाल केहरवाला के पक्ष में मतदान करना है और उन्हें इस बार विपक्ष का नहीं बल्कि सत्ता पक्ष का विधायक चुनकर विधानसभा में भेजना है। यह बात पंजाब से सांसद व कांग्रेस के पार्टी के अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वडिंग ने रविवार को कालांवाली हलके से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक शीशपाल केहरवाला के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सांसद राजा वडिंग ने हलके के गांव गांव जलालआना, कालांवाली, देसूमलकाना, तख्तमल, सिंहपुरा, दादू, पक्का, कुरंगावाली, सुखचैन, लकड़ांवाली व गदराना आदि में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी शीशपाल केहरवाला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
सांसद वडिंग ने कहा कि केहरवाला ने पिछले पांच सालों के दौरान हलके के विभिन्न गांवों में जनहितैषी कार्यों को प्रमुखता से करवाया है। हरियाणा में भाजपा शासन के अंत के साथ ही अब विकास का युग कांग्रेस के रूप में आएगा और निवर्तमान कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला पहले से भी कहीं अधिक उत्साह से विकास कार्य करवाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर शीशपाल केहरवाला को विजयी बनाने का आह्वान किया। सांसद राजा वड़िंग ने कहा कि विधायक शीशपाल केहरवाला ने गांवों के उत्तरोत्तर विकास को शहरों की तर्ज पर करवाया है और भविष्य में भी वे अपनी विकास की गति को यूं ही बरकरार रखेंगे। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि कालांवाली हलका उनका परिवार है और यहां के सुख दुख में वे बराबर के साझीदार हैं।

Advertisement

Advertisement