शिरोमणि अकाली दल ने 5 उम्मीदवार किए घोषित
09:03 AM Aug 30, 2024 IST
Advertisement
करनाल, 29 अगस्त (हप्र)
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बृहस्पतिवार को सिमरनजीत सिंह मान ने करनाल पहुंचकर अपने पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारते हुए पहली सूची जारी की। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पार्टी पूरी मेहनत और ईमानदारी से भाग लेते हुए अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। जिसमें पहली लिस्ट में हरजीत सिंह विर्क को असंध से, हरदीप सिंह करनाल, कुलदीप सिंह विर्क पिहोवा, भूपिंदर सिंह गुहला विधानसभा क्षेत्र और अमरजीत सिंह को उचाना विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष हरजीत सिंह विरक और घोषित प्रत्याशियों सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement