मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Shimla weather: शिमला में 1990 के दशक के बाद पहली बार दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी, देखें तस्वीरें

10:25 AM Dec 09, 2024 IST

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Shimla weather: शिमला और उसके आसपास के इलाकों में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी हुई, जिसने शहर को सफेद चादर में लपेट दिया। कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई, जिससे ये पर्यटन स्थल और भी आकर्षक हो गए।

Advertisement

यह बर्फबारी पर्यटन उद्योग के लिए खुशखबरी लेकर आई है, जो पर्यटकों की भीड़ और अच्छे सीजन की उम्मीद कर रहा है। जैसे ही बर्फबारी की खबर फैली, मैदानों से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचने लगे।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि 1990 के दशक के बाद यह पहली बार है जब दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी हुई है। हालांकि, न्यूनतम तापमान ज्यादा होने के कारण बर्फ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई।

एप्पल बेल्ट के कुछ क्षेत्रों जैसे रोहरू, जुब्बल और खरापथर में भी बर्फबारी हुई। इसके अलावा, कांगड़ा घाटी में स्थित धौलाधार पर्वत श्रृंखला, लाहौल-स्पीति जिले का केलांग, और हिमाचल के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज की।

मौसम विभाग ने सोमवार तक राज्य में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

 

Advertisement
Tags :
himachal newsHindi NewsShimla PhotoShimla WeatherSnowfall in ShimlaSnowfall Photoबर्फबारी फोटोशिमला फोटोशिमला में बर्फबारीशिमला मौसमहिंदी समाचारहिमाचल समाचार