मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Shimla weather: हिमाचल में बर्फबारी शुरू, शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद

11:58 AM Dec 23, 2024 IST
Shimla Weather: शिमला में बर्फबारी शुरू। हप्र

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 23 दिसंबर

Advertisement

Shimla weather: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर 11 बजे के बाद बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला में देशभर से पर्यटक पहुंचे हैं।

Shimla weather: पर्यटकों के लिए खुशखबरी: व्हाइट क्रिसमस की संभावना बढ़ी

शिमला के होटलों में पर्यटकों की भीड़ क्रिसमस और बर्फबारी की उम्मीद में पहले से ही जुटी थी। बर्फबारी के इस शुरूआती दौर ने शिमला में व्हाइट क्रिसमस की संभावना बढ़ा दी है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों कुफरी, चायल, फागु, नरकंडा, और हाटू पीक में भी बर्फबारी हो रही है, जिससे ये स्थान और अधिक आकर्षक हो गए हैं।

Advertisement

Shimla weather: राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यापक बर्फबारी

किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा के पांगी और भरमौर, धौलाधार पहाड़ियों, और कुल्लू के रोहतांग दर्रे समेत अन्य ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी जारी है। निचले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं का दौर जारी है।

Shimla weather: तीन महीने के सूखे का अंत

मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल प्रदेश में तीन महीने से चल रहे सूखे का अंत होने की उम्मीद है। ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Shimla weather: मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 23 से 25 दिसंबर तक राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। निचले इलाकों में भीषण ठंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी अगले 4-5 घंटे तक जारी रहने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal WeatherHindi NewsShimla WeatherShimla Weather on ChristmasWeather Updateक्रिसमस पर शिमला मौसममौसम अपडेटशिमला मौसमहिंदी समाचारहिमाचल मौसमहिमाचल समाचार