शिमला एक साल बढ़ी स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि
शिमला, 6 जून (निस)
केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला के लिए स्मार्ट सिटी मिशन को एक साल का विस्तार दिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से शिमला शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अधूरे चल रहे विकास कार्य पूरे हो सकेंगे। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि इसी महीने पूरी हो रही थी। नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि स्मार्ट मिशन को एक वर्ष का विस्तार मिलने के संबंध में केंद्र सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत सरकार ने अधूरे कार्यों को एक वर्ष में पूरा करने को कहा है। केंद्र सरकार ने भले ही स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि में एक साल का विस्तार दे दिया है लेकिन मिशन के तहत केंद्र से अतिरिक्त बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। शिमला में मिशन के तहत 750 करोड़ रुपए के कार्य होने हैं। इन कार्यों के लिए 250 करोड़ रुपए राज्य सरकार जारी करेगी। नगर निगम आयुक्त के अनुसार सरकार ने यह बजट जारी कर दिया है।