For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shimla News: पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शव को जलाकर सबूत मिटाने की कर रहा था कोशिश

01:56 PM May 15, 2025 IST
shimla news  पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार  शव को जलाकर सबूत मिटाने की कर रहा था कोशिश
Advertisement

शिमला, 15 मई (भाषा)

Advertisement

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने और शव को जलाकर अपराध छिपाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गणपेरी गांव के सुरक्षा गार्ड तोता राम ने अपनी पत्नी गुलशन (26) की कथित तौर पर हत्या करके शोघी थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या के लिए सजा) और 238 (अपराध के सबूतों को गायब करना या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, राम के पड़ोसियों ने गुलशन के परिवार को उसके आंगन में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना दी, जिसके बाद गुलशन का परिवार गांव पहुंचा। पुलिस ने बताया कि गुलशन के भाई अक्षय ने कहा, “तोता राम का व्यवहार संदिग्ध था और बाद में, हमें आंगन में एक गड्ढा खुदा हुआ मिला, जिसमें आधा जला हुआ शव था।”

पुलिस ने कहा कि गुलशन के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसने वहां पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया, घटनास्थल से नमूने फॉरेंसिक लैब भेजे और शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसके शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था, ताकि पहचान न हो सके।

पुलिस के अनुसार, दोनों की शादी 2020 में हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा है। पुलिस ने बताया कि गुलशन के परिवार के सदस्यों ने शिकायत में आरोप लगाया है कि राम दहेज के मुद्दे पर गुलशन को प्रताड़ित करता था।

Advertisement
Tags :
Advertisement