मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला-कुनिहार मार्ग सड़क धंसने से अवरुद्ध

07:21 AM Sep 05, 2021 IST

शिमला, 4 सितंबर (निस)

Advertisement

शिमला-कुनिहार रामशहर सड़क शनिवार सुबह सायरी घाट के पास जमीन धंसने के कारण अवरुद्ध हो गई। ये हादसा भारी बारिश के चलते हुआ। सड़क का लगभग 50 फुट हिस्सा धंस गया है। इसके चलते इस सड़क पर आज दिन भर यातायात ठप रहा। शिमला-कुनिहार सड़क पर यातायात को अब वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सड़क के धंसे हिस्से को दुरुस्त करने के लिए लोकनिर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर तैनात कर दी गई है और धंसे हिस्से को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। शिमला से कुनिहार और रामशहर के लिए जाने वाली ये सड़क मुख्य मार्ग है और इस पर दिन भर सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। ऐसे में इस मार्ग के बंद हो जाने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा और वैकल्पिक मार्गों से अपने गणतव्य तक पहुंचना पड़ा।

इस बीच प्रदेश में दरम्याना से भारी वर्षा का दौर जरी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में भी संशोधन किया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में 7 और 8 सितंबर को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अवरुद्धधंसनेमार्गशिमला-कुनिहार