मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला को मिला एक और बस अड्डा, ढली में सीएम ने किया उद्घाटन

09:51 AM Dec 03, 2024 IST

शिमला, 2 दिसंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश में नए बस अड्डों के निर्माण को लेकर एक बार फिर पूर्व जयराम ठाकुर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने आज शिमला के ढली में नवनिर्मित बस अड्डे के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार को पता नहीं क्या लगा था कि फटा-फट बस अड्डे बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कोई भी काम पूरा करके नहीं गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 में जयराम ठाकुर सरकार ने पांच हजार करोड़ की रेवड़ियां बांटी। लेकिन उसके बावजूद भी जनता ने भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस को चुना। उन्होंने कहा कि ढली बस अड्डा के लिए भी भाजपा ने बजट का कोई प्रावधान नहीं किया। ऐसे ही हालात ठियोग बस अड्डा की भी थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्व सरकार के छोड़े अधूरे कामों को पूरा करने के लिए बजट का प्रावधान कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनके ध्यान में यह बात आई कि पूर्व की सरकार के कई काम अधूरे पड़े हैं तो उन्होंने उपमुख्यमंत्री से मिलकर प्लान बनाया कि जो भी भाजपा के काम थे जिन्हें उन्होंने पूरा नहीं किया है, उन्हें उनकी सरकार पूरा करेगी। इसके बाद अब पूर्व की भाजपा सरकार के अधूरे कामों को पूरा करने का काम किया जा रहा है।
सूक्खु ने पूर्व भाजपा सरकार पर जनता को ठगने का भी आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जो भी बिल्डिंग का निर्माण कर रही है उसको बनाने से पहले ही 40 फीसदी बजट का प्रावधान किया गया है। जबकि भाजपा सरकार बिना बजट के ही इमारतों को बनाने की घोषणा कर देती थी। लेकिन उसके बावजूद वर्तमान सरकार पिछली सरकार के छोड़े अधूरे कामों को पूरा कर रही है।

Advertisement

सब्जी मंडी के आधुनिकीकरण की आधारशिला

मुख्यमंत्री ने ढली में 36 करोड़ रुपये की लागत से सब्जी मंडी के आधुनिकीकरण कार्य की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर मंडी का आधुनिकीकरण कार्य शुरू हो जाएगा और 18 महीने में इसका कार्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शिमला में भी सीए स्टोर का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ढली में नई पार्किंग बनाने का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार सड़कों का सुधार कर रही है। सुक्खू नेे 1.65 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र समिट्री संजौली और पार्किंग सुविधा का भी लोकार्पण किया।

एक महीने में शुरू होगा सब्जी मंडी का निर्माण

कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि ढली सब्जी मंडी को विकसित करने का मसौदा तैयार कर लिया है और एक माह में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर स्थान का चयन कर बहुउद्देशीय मंडी तैयार करने पर विचार कर रही है।

Advertisement

Advertisement