‘दिल्ली डिस्को’ के सफर पर निकले शिखर गोयल, चंडीगढ़ में चला सिग्नेचर का जादू
10:03 PM Jun 28, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)
लेखक शिखर गोयल की नई रहस्यमयी कृति ‘दिल्ली डिस्को’ को लेकर शनिवार को चंडीगढ़ के प्रमुख पुस्तक विक्रेताओं पर एक विशेष हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस हास्य और थ्रिलर के अनोखे मिश्रण ने शहर के साहित्य प्रेमियों को खासा आकर्षित किया। हस्ताक्षर अभियान का अगला सत्र 29 जून, रविवार शाम 4:30 बजे बहरिसन्स बुकस्टोर (सेक्टर 8) में आयोजित होगा। यह अवसर उन पाठकों के लिए खास होगा जो ‘दिल्ली डिस्को’ के लेखक से रूबरू होकर न सिर्फ पुस्तक पर हस्ताक्षर लेना चाहते हैं, बल्कि कथा की पृष्ठभूमि और उनके लेखन अनुभव पर संवाद भी करना चाहते हैं।
Advertisement
Advertisement