शिलाई के पशमी गांव में महासू महाराज मंदिर का शिखा पूजन
नाहन, 13 अप्रैल (निस)
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पशमी गांव में रविवार को महासू महाराज मंदिर का शिखा पूजन बड़ी सादगी, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। मंदिर प्रतिष्ठा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शिरकत की। बैशाख माह की संक्रांति पर पशमी गांव में महासू महाराज मंदिर की शिखा पूजन के पावन अवसर पर उत्तराखंड के हनोल से महासू महाराज और उनके पांच डोरिए पशमी गांव में शिखा पूजन में पधारे। इस मौके पर महासू महाराज के साथ पधारे पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ शिखा पूजन (मंदिर प्रतिष्ठा) की प्रक्रिया पूर्ण की। बता दें कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड देवी-देवताओं के नाम से विश्व विख्यात है। आने वाले समय में चालदा महाराज भी पशमी गांव में पधारेंगे, जहां बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महासू देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महासू महाराज मंदिर कमेटी पशमी ने कार्यक्रम में पधारे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त दंडाधिकारी सिरमौर एलआर वर्मा, पूर्व विधायक अजय बहादुर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, राजकुमारी जुब्बल दिव्या कुमारी सहित अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा को टोपी शॉल व डांगरा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।