मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीडब्ल्यूडी दफ्तर को पंचकूला शिफ्ट करना जनविरोधी : बंसल

07:35 AM Dec 07, 2024 IST

कालका (पंचकूला), 6 दिसंबर (हप्र)
शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल ने मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री को ज्ञापन भेज कर कालका को दोबारा से पीडब्ल्यूडी उपमंडल का दर्जा देने की मांग की है। विजय बंसल ने कहा कि हरियाणा का अर्ध पहाड़ी क्षेत्र कालका की भाजपा सरकार द्वारा की गई अनदेखी के कारण क्षेत्र काफी पिछड़ चुका है। अब भाजपा सरकार ने कालका पीडब्ल्यूडी उपमंडल का दर्जा घटाकर उपमंडल कार्यालय पंचकूला शिफ्ट कर दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्णय सरासर गलत है। कालका में एसडीएम कार्यालय है। सभी विभागों के उपमंडल कार्यालय यही मौजूद हैं। इतना ही नहीं बिजली और जलापूर्ति विभाग के पिंजौर और कालका में अलग-अलग से दो-दो उपमंडल कार्यालय हैं। लेकिन पीडब्ल्यूडी कार्यालय को कालका से पंचकूला शिफ्ट करने पर कालका वासियों में भारी रोष व्यापत है। विजय बंसल एडवोकेट ने कहा कि कालका क्षेत्र के विकास के लिए और लोगों की सुविधा के लिए सन 1982 में तत्कालीन कांग्रेस की भजनलाल सरकार ने कालका को उपमंडल का दर्जा दिया था । इसके बाद एसडीएम कार्यालय सहित सभी कार्यालय कालका में ही खुल गए थे । इससे पूर्व कालका क्षेत्र नारायणगढ़ उपमंडल के अधीन था जहां पर आने जाने के लिए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन वर्तमान बीजेपी सरकार ने 42 वर्ष तक कालका में चल रहे उपमंडल कार्यालय को हाल ही में पंचकूला शिफ्ट कर दिया है। बंसल ने कहा कि कालका पंचकूला से अलग विधानसभा क्षेत्र है और कालका अलग से उपमंडल क्षेत्र है जिसका दायरा कालका शहर के अलावा पिंजौर दून और रायतन क्षेत्र का लंबा चौड़ा क्षेत्र है जहां पर सड़कों और सरकारी भवनों की पहले से ही हालत खस्ता है । अब पीडब्ल्यूडी कार्यालय को ही शिफ्ट कर शिवालिक क्षेत्र कालका की अनदेखी की गई है। बंसल ने कहा कि यदि सरकार ने लोक निर्माण विभाग उपमंडल कार्यालय को पुन: कालका स्थानांतरित ना किया तो इसके लिए संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement

Advertisement