मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शेख़पुरा बस्ती वासियों को मिलेगा अस्थायी रास्ता

08:46 AM Nov 08, 2023 IST
करनाल में विधायक हरविंद्र कल्याण मंगलवार को रास्ते का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

करनाल, 7 नवंबर (हप्र)
मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास स्थित शेख़पुरा बस्ती के लोगों को आ रही रास्ते की समस्या का हल देखने के लिए मंगलवार को विधायक हरविंदर कल्याण अधिकारियों के साथ कालोनी में पहुंचे।
विधायक ने बताया कि करनाल- मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेनिंग के बाद शुगर मिल के नज़दीक गाँव शेख़पुरा जागीर की सीमा मे पड़ने वाली कॉलोनी का रास्ता बंद हो गया था। मेरठ रोड फ़ोरलेन निर्माण में आवर्धन नहर पर नया पुल बनने के बाद उस स्थान पर सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण शेख़पुरा बस्ती का मेन सड़क से संपर्क कट गया। रास्ता न होने की वजह से काफ़ी समय से कालोनी वासी इस समस्या को झेल रहे हैं।
उनके पास मेरठ रोड पर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं बचा है। हालांकि इसको लेकर विधायक कल्याण ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में भी इस मांग को रखा हुआ है। विधायक कल्याण ने कुछ महीने पहले भी इस मौके का अधिकारियों के साथ मुआयना किया था। विधायक कल्याण ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके उस जमीन में से आवर्धन नहर तक अस्थायी रास्ता मुहैया कराने का प्रस्ताव बनाया ताकि कालोनी के लोग उस रास्ते से आवर्धन नहर से होते हुए मेरठ रोड पर आना-जाना कर सकें।
विधायक कल्याण ने आज वहां पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कालोनी वासियों का सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द वे मिट्टी डलवा कर इस रास्ते को बना सकें।
इस मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि धीरज, सरपंच बहादुर, पूर्व सरपंच हरि सिंह, कमलजीत, गौरव, सरदार सतनाम, सुशील, सरदार गुरमीत, प्रदीप पंच, सुक्का सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement