For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sheikh Hasina News : PM शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी, क्या होगी गिरफ्तारी?

08:51 PM Jan 06, 2025 IST
sheikh hasina news   pm शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी  क्या होगी गिरफ्तारी
Advertisement

ढाका, 6 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Sheikh Hasina News : बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 11 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। आईसीटी ने जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है, उनमें सेना के पूर्व जनरल और एक पूर्व पुलिस प्रमुख भी शामिल है।

इन लोगों पर, जबरन लोगों को गायब किए जाने की घटनाओं में कथित भूमिका के लिए मुकदमा चलाया गया है। यह हसीना के खिलाफ आईसीटी द्वारा जारी किया गया दूसरा गिरफ्तारी वारंट है। पिछले वर्ष अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद हसीना ने भारत में शरण ली थी। न्यायाधिकरण ने अब तक हसीना के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।

Advertisement

आईसीटी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजुमदार ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया।''पुलिस महानिरीक्षक को आदेश दिया गया कि वे हसीना सहित बारह लोगों को गिरफ्तार करें और 12 फरवरी को न्यायाधिकरण के समक्ष पेश करें।

Advertisement
Tags :
Advertisement