मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Shefali Jariwala RIP : 'कांटा लगा’ से चमकी थी किस्मत... शेफाली की फीस जान रह जाएंगे हैरान, मिले थे इतने पैसे

09:02 PM Jun 28, 2025 IST
पीटीआई फोटो।

मुंबई, 28 जून (भाषा)
Shefali Jariwala RIP : ‘‘कांटा लगा'' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (42) की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई। शेफाली को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर आए थे। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया। इस खबर को सुनते ही उनके चाहने वाले सदमे है और उन्हें याद कर रहे हैं।

Advertisement

वहीं इस बीच शेफाली जरीवाला का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंटरव्यू में उन्होंने चौंकाने वाली बात बताई थी कि उन्हें उनके अभिनय के लिए सिर्फ 7,000 रुपये दिए गए थे। शेफाली ने बताया कि उन्हें डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने कॉलेज के बाहर घूमते हुए खोजा था। सदस्यों की शुरुआती हिचकिचाहट के बावजूद, शेफाली ने मां के सहयोग से पिता को मना लिया। बाकी सब कुछ “एक परीकथा की तरह” था।

शेफाली ने कहा कि मेरे पिता इसके बिल्कुल खिलाफ थे। इसलिए सबसे पहले मैंने अपनी मां को विश्वास में लिया और फिर हम दोनों ने पिता को मना लिया। वह गाना इतना हिट हुआ, जिससे मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। म्यूजिक वीडियो में अपनी धाक जमाने के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 2004 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “मुझसे शादी करोगी” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया।

Advertisement

यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इंडस्ट्री में उनकी जगह और मजबूत हुई। शेफाली ने टेलीविजन पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई। वह अपने पति पराग त्यागी के साथ "नच बलिए 5" में दिखाई दीं। यह जोड़ा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में "नच बलिए 7" में वापस आया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsShefali JariwalaShefali Jariwala deathShefali Jariwala profileShefali Jariwala RIPशेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला प्रोफाइलशेफाली जरीवाला मृत्युहिंदी समाचार