मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Jariwala Cremation : आंसुओं में डूबा विदाई का पल... आखिरी बार चूमा पत्नी का चेहरा, शेफाली का हुआ अंतिम संस्कार

09:32 PM Jun 28, 2025 IST

मुंबई, 28 जून (भाषा)
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शनिवार शाम को यहां स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे। पति पराग ने आखिरी बार पत्नी का चेहरा चूमा। इस दौरान सभी की आंखे नम दिखाईं दीं।

Advertisement

Advertisement

‘कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (42) की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई। मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत हृदयाघात से हुई। हालांकि उनकी मौत का आधिकारिक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार जरीवाला के पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया। अंतिम संस्कार के दौरान मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ​​ऐश्वर्या सखूजा और अशोक पंडित समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियां मौजूद थीं।

शेफाली को उनके पति एवं अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर आए थे। शेफाली को रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsShefali JariwalaShefali Jariwala cremationShefali Jariwala deathShefali Jariwala profileShefali Jariwala RIPशेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला प्रोफाइलशेफाली जरीवाला मृत्युहिंदी समाचार