For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गांव जाहरी में धूमधाम से मनाया शीतला माता मंदिर का वार्षिकोत्सव

10:17 AM Apr 02, 2024 IST
गांव जाहरी में धूमधाम से मनाया शीतला माता मंदिर का वार्षिकोत्सव
गन्नौर के गांव जाहरी में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि वीरेंद्र सिंह कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
जाहरी प्राचीन शीतला माता मंदिर सेवा समिति की ओर से गांव जाहरी में शीतला माता मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ जिसमें बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के एमडी एवं समाजसेवी वीरेंद्र कादियान, समिति पदाधिकारी व ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति देकर क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत श्री माता वैष्णो देवी जागरण पार्टी ने शीतला माता का जागरण किया। जिसमें कलाकारों ने माता के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। माता के जागरण में पहुंचे भक्त भी अपने आप को रोक नहीं सके और माता के भजनों पर जमकर झूमे। इस दौरान मंदिर परिसर में अटूट भंडारा लगाया।
श्रद्धालुओं ने भंडारे में हलवा, पूरी व आलू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यातिथि समाजसेवी वीरेंद्र कादियान ने भंडारे में अपनी सेवा देने के साथ ही कहा कि शीतला माता की महिमा अपार है।
माता भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं, कादियान ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी अपनी राह से भटक रही है। इस परिस्थिति में गांव-गांव में धार्मिक आयोजन होने से उसमें सुधार हो सकता है। इसके लिए युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने मुख्यातिथि वीरेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वेदपाल लाकड़ा, कर्म सिंह लाकड़ा, सत्यवीर लाकड़ा, बिजेंद्र शास्त्री, कृष्ण लाकड़ा, सुरेंद्र, बलवान, सुभाष रोहिल्ला, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×