For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sheesh Mahal Controversy : मीडिया संग बंगला दिखाने पहुंचे संजय सिंह व सौरभ भारद्वाज, पुलिस को लगी भनक तो हुई तू तू-मैं मैं

12:42 PM Jan 08, 2025 IST
sheesh mahal controversy   मीडिया संग बंगला दिखाने पहुंचे संजय सिंह व सौरभ भारद्वाज  पुलिस को लगी भनक तो हुई तू तू मैं मैं
Advertisement

नई दिल्ली, 8 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Sheesh Mahal Controversy : दिल्ली चुनाव के बीच मुख्यमंत्री आवास को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, आम आदमी पार्टी के नेता राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे।

मगर, दिल्ली पुलिस ने पहले ही बेरिकेडिंग की हुई थी और उन्होंने नेताओं को बाहर ही रोक दिया। इससे नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। नेताओं ने कहा कि भाजपा का आरोप है कि सीएम आवास में लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। अगर ऐसा है तो इसे खोलकर दिखाया जाना चाहिए। इसी के चलते AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे।

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार दावा करती आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान उनके आधिकारिक आवास को शीश महल में बदल दिया गया। सिंह और भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास पर भी ले जाएंगे, जिसे आप ने राज महल बताया और दावा किया कि इसे 2,700 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

भाजपा द्वारा शीश महल के मुद्दे पर घेरे जाने की प्रतिकिया में ‘आप' का कहना है कि प्रधानमंत्री एक आलीशान जीवन जीते हैं और पार्टी ने उनके आधिकारिक आवास को राज महल करार दिया है। भारद्वाज ने कहा, ‘‘जैसा कि वादा किया गया था, हम सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास छह, फ्लैगस्टाफ रोड पर जाएंगे और भाजपा के दावे के अनुसार वहां ‘गोल्डन कमोड', ‘स्विमिंग पूल' और ‘मिनी बार' खोजने की कोशिश करेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘इस बात पर गौर किया जाना चाहिए ये दोनों (मुख्यमंत्री आवास और प्रधानमंत्री आवास) संपत्तियां सरकारी आवास हैं। इन्हें करदाताओं के पैसे से बनाया गया है और कोविड महामारी के दौरान बनाया गया है। अगर धन के दुरुपयोग के आरोप हैं, तो दोनों की जांच होनी चाहिए।''

भाजपा, विधानसभा चुनाव के अपने अभियान में शीश महल के मुद्दे पर ‘आप' को घेरने में लगी है। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि केजरीवाल के बंगला खाली करने के बाद ‘‘गोल्डन कमोड'' सहित कई कीमती सामान गायब हो गए हैं।

मंगलवार को आप ने भाजपा को चुनौती दी कि वह प्रधानमंत्री आवास को मीडिया के लिए खोलकर हकीकत दिखाए। साथ ही आप ने पत्रकारों को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने की पेशकश भी की।

Advertisement
Tags :
Advertisement