मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मानकपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले भेड़, मोर

07:55 AM Dec 18, 2023 IST

जगाधरी, 17 दिसंबर (निस)
जगाधरी से सटे गांव मानकपुर के रकबे में संदिग्ध परिस्थतियों में एक भेड़ व मोर के मृत मिलने से ग्रामीण डरे हुए हैं। गांव मानकपुर के पशुपालक बलबीरा राम ने बताया कि वह लंबे समय भेड़ पालन का व्यवसाय करता है। तीन दिन पहले वह भेड़ें लेकर वन विभाग की नर्सरी से आगे इन्हें चराने के लिए लेकर गया था। अचानक उसकी एक भेड़ गुम हो गई। उन्होंने इसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। बलबीरा राम ने बताया कि अगली सुबह सड़क के पास खड़ी घास -फूंस में उन्हें भेड़ का कंकाल व खून से सना हुआ मिला। इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक मोर का कंकाल भी मिला था। वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक जयेंद्र नेहरा का कहना है कि आमतौर पर चीता हमला कर जानवार को उठा ले जाता है। हो सकता है कि यह काम जंगली बिल्ले ने किया हो। उनका कहना है कि वह मौके पर टीम भेजकर जांच कराएंगे।

Advertisement

Advertisement