शत्रुघ्न सिन्हा को अस्पताल से छुट्टी
06:54 AM Jul 04, 2024 IST
मुंबई, 3 जुलाई (एजेंसी)
तेज बुखार के चलते पिछले सप्ताह एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए अभिनेता एवं तृणमूल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को छुट्टी मिल गई है। उनके बेटे लव सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी। लव ने व्हॉट्सऐप पर बताया, ‘मेरे पिता कल से घर पर हैं और वह तेज बुखार आने पर उपचार तथा सभी जांच कराने के लिए तीन दिन तक अस्पताल में रहे।’ सोमवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अस्पताल के कमरे की सिलसिलेवार कई तस्वीरें साझा करते हुए सिन्हा ने कहा था कि वह सोशल मीडिया ‘इन्फ्लूएंसर’ के एक वर्ग द्वारा फैलाए गए ‘विवाद और भ्रम की स्थिति’ से बचें।
Advertisement
Advertisement