मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शशि रंजन परमार ने किया संकल्प यात्रा का शुभारंभ

07:19 AM Dec 02, 2023 IST
भिवानी के गांव बापोड़ा में शुक्रवार को भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र

भिवानी, 1 दिसंबर (हप्र)
तोशाम से पूर्व विधायक शशि परमार ने गांव बापोड़ा की राजपूत धर्मशाला व दिनोद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता को राहत देने व लोगों के अटके हुए कार्य व लोगों की भलाई के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान शहीद प्रताप सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों व एन.सी सी कैडेट के छात्रों ने नशा मुक्ति के ऊपर नाटक का आयोजन किया। हरियाणवी प्रेरणा कविता, रंगोली प्रतियोगिता जैसे इवेंट करके पूर्व विधायक शशि परमार का स्वागत किया गया।
इस दौरान बापोड़ा मण्डल अध्यक्ष मोंटी सारसर, सुग्रीव सरपंच, एनसीसी ऑफिसर प्रोमिला जी, एग्रीकल्चर एसडीओ सत्यवीर, पूर्व सरपंच नरेश, मुनिपाल मास्टर, पदम मैनेजर, तेजबीर,करनैल सिंह, रमेश (महेशी) शर्मा, प्रदीप शर्मा प्रिंसिपल बापोड़ा, जयभगवान सरपंच दिनोद, सीमा कुमारी प्रिंसिपल दिनोद, मेद मेंबर, धर्मसिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement