For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शशि परमार ने भाजपा प्रत्याशी के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान

09:03 AM May 13, 2024 IST
शशि परमार ने भाजपा प्रत्याशी के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान
भिवानी में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते पूर्व विधायक शशि परमार। - हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 मई (हप्र)
पूर्व विधायक शशि परमार ने तोशाम हलके के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा कर भाजपा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के हाथ मजबूत करने व आने वाली 25 मई को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से वोटों की अपील की। परमार ने केंद्र की नीतियों बारे में ग्रामीणों को बताते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गांव लोहानी, हेतमपुरा, लेघा हेतवान, लेघा भानान, जितवानबास, कैरू, जुई खुर्द, नंगला, बागनवाला, डाडम, सिढ़ाण, देवराला, धारवानबास, रिवासा, बुसान, आलमपुर, तोशाम आदि का दौरा किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement