अल्फा की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार शरवरी
09:50 PM Jul 17, 2024 IST
मुंबई : बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। यह YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में वे सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ काम कर रही हैं। 'अल्फा' की शूटिंग शुरू करने से कुछ दिन पहले, शरवरी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त फिटनेस गोल्स देते हुए मंडे मोटिवेशन का डोज दिया! शरवरी ने अपने फैंस और इंटरनेट पर लोगों से आग्रह किया कि वे कभी भी सोमवार का वर्कआउट मिस न करें, और इसके लिए उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वे बेहद फिट और तंदुरुस्त दिख रही हैं। शरवरी जल्द ही निखिल आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वेदा़' और फिर आदित्य चोपड़ा की 'अल्फा' में दिखाई देंगी। 'अल्फा' का निर्देशन YRF के युवा और प्रशंसित निर्देशक शिव रवैल कर रहे हैं, जिन्होंने 'द रेलवे मेन' से ख्याति प्राप्त की है।
Advertisement
Advertisement