For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संजीव जीवा गिरोह के शार्प शूटर शाहरुख पठान को STF ने मुजफ्फरनगर में मार गिराया

09:37 AM Jul 14, 2025 IST
संजीव जीवा गिरोह के शार्प शूटर शाहरुख पठान को stf ने मुजफ्फरनगर में मार गिराया
शाहरुख पठान की फाइल फोटो। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

लखनऊ/ मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Shahrukh Pathan encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले में मुठभेड़ के दौरान कुख्यात माफिया संजीव जीवा गिरोह के एक शार्प शूटर को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था/एसटीएफ) अमिताभ यश ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा कि एसटीएफ की मेरठ इकाई की टीम ने आज सुबह मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक शातिर शूटर को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान मुजफ्फरनगर के खालापार के निवासी शाहरुख पठान के रूप में हुई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पठान मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यश के मुताबिक पठान संजीव जीवा गिरोह का शार्प शूटर था। करीब दो साल पहले संजीव जीवा की लखनऊ में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एसटीएफ के मुताबिक शाहरुख पठान के पास से .30 एमएम पिस्टल बरेटा, .32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस. नौ एमएम देसी पिस्तौल, बिना नंबर वाली कार और 65 कारतूस बरामद किए गए हैं। पठान पर मुजफ्फरनगर, संभल और हरिद्वार में हत्या और रंगदारी के छह से अधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement