For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी शर्मिला टैगोर

06:46 AM Nov 30, 2024 IST
‘आउटहाउस’ से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी शर्मिला टैगोर
Advertisement

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (एजेंसी)
अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अब ‘आउटहाउस’ फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म में शर्मिला टैगोर के साथ अभिनेता मोहन अगाशे भी होंगे। टैगोर को हाल ही में डिज्नी-हॉटस्टार पर फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था जिसे हाल में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया। सुनील सुकथानकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर भी नजर आएंगे। अगाशे ने एक बयान में कहा कि ‘आउटहाउस’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है, जो कुछ अद्भुत और हृदयस्पर्शी क्षणों का वादा करता है।’ उन्होंने कहा, ‘शर्मिला टैगोर, सोनाली कुलकर्णी, नीरज काबी और सुनील अभयंकर के साथ काम करना खुशी की बात थी।’ राहुल वी चिट्टेला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा भी थे। ‘गुलमोहर’ से पहले 79 वर्षीय टैगोर 2010 में दीपिका पादुकोण और इमरान खान अभिनीत ‘ब्रेक के बाद’ में नजर आईं थीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement