Sharmila Love Story : पहली नजर में ही शर्मिला पर दिल हार बैठे थे पटौदी साहब, बात करने के लिए घर भेज दिए थे 7 फ्रिज
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Sharmila Love Story : बॉलीवुड फिल्मों की तरह सिनेमा जगत के सितारों की लवस्टोरी भी किसी कहानी से कम नहीं होती। सिर्फ मॉर्डन टाइम में ही नहीं बल्कि पहले के दशक में भी बॉलीवुड स्टार की लव स्टोरी काफी दिलचस्प हुआ करती थी। आज हम आपको 70 के दशक की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपका दिल भी धक-धक करने लगेगा।
बंगाली ब्यूटी शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। जितनी आसानी से मंसूर अली शर्मिला टैगोर से मुलाकात कर पाए थे उतनी ही मुश्किल उन्हें अभिनेत्री को पटाने में आई। शर्मिला टैगोर को मंसूर के नवाबी परिवार के बारे में पहले से ही सबकुछ पता था लेकिन क्रिकेटर एक्ट्रेस को लेकर पूरी तरह अंजान थे।
पहली नजर में ही मंसूर अली शर्मिला टैगोर पर दिल हार बैठे थे। कपल की बेटी सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को उनकी मां के दिल में जगह बनाने के लिए कई साल इंतजार करना पड़ा था। मगर, उन्होंने हार नहीं मानी और वो शर्मिला का दिल जीतने की कोशिश करते रहे और अंत में कामयाब भी हुए।"
70 के दशक में बातचीत करने के लिए मोबाइल, टैलीफोन जैसी कोई सुविधा नहीं थी इसलिए शर्मिला की अटेंशन पाने के लिए मंसूल अली ने उनके घर पर 7 फ्रिज भिजवा दिए। इसके बाद शर्मिला ने मंसूल अली को फोन करके पूछा कि आखिर ये क्या हो रहा है। उस समय खत का काम फ्रिज ने कर दिखाया और दोनों में बातचीत शुरु हो गई।
हालांकि मंसूर अली खान के प्रपोजल को स्वीकार करने के लिए शर्मिला ने 4 साल का समय लगा दिया। इस दौरान वह शर्मिला को खत, फूल आदि भेजते रहे और शर्मिला उनकी इसी नजाकत पर फिदा हो गई। साल 1968 में दोनों ने निकाह कर लिया और शादी के बाद शर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया।