शर्मा बने जिला संयोजक, फिरे सह-संयोजक
08:00 AM Jan 31, 2025 IST
पलवल (हप्र)
Advertisement
जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित एसके शर्मा को नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पलवल जिला का संयोजक नियुक्त किया है, वहीं युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरे पोसवाल को सह-संयोजक मनोनीत किया गया है। फिरे पोसवाल को इसके साथ साथ हरियाणा साउथ ज़ोन कोऑर्डिनेशन कमेटी में पलवल जिला के लिए सदस्य की जिम्मेदारी भी सौंपी है। दोनों नेताओं की उक्त महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल द्वारा की गई है। दोनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस के समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
Advertisement
Advertisement