मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पर्वों की खुशियां साझा करने से दिव्यांग बच्चों के जीवन में आती है सकारात्मकता

06:13 AM Oct 31, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को विधायक घनश्याम सर्राफ व चरणदास महाराज दिव्यांग बच्चों को सजावटी सामग्री भेंट करते हुए। -हप्र

भिवानी, 30 अक्तूबर (हप्र)
पुराना बस स्टैंड स्थित प्रयास स्पेशल (दिव्यांग) स्कूल में दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई कैंडल, बंदरवाल की स्टॉल लगाई गई एवं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने बिजली हम बचाएंगे गाने की प्रस्तुति के माध्यम से ऊर्जा बचत का संदेश भी दिया। भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ एवं हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां सांझा की। उन्होंने दिव्यांग बच्चों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया तथा उनके द्वारा बनाये गए दिए कैंडल खरीदे।
घनश्याम सर्राफ एवं बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली पर्व की खुशियां सांझा करने का उद्देश्य उनके जीवन में खुशी और सकारात्मकता लाना है। इससे उनका मनोबल बढ़ता है, और वे समाज में एक गरिमामय स्थान का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे त्यौहार दिव्यांग बच्चों को समाज का हिस्सा होना महसूस कराता है तथा दिव्यांग बच्चों को समाज और अपने साथियों के साथ गहरा जुड़ाव महसूस होता है। यह उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करता है, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।
इस अवसर पर स्कूल के फाउंडर सदस्य रतन चोखानी व स्कूल प्रशासन की तरफ से रामचंद्र मित्तल, निकेश शाह, प्रवीण सिंघल, संस्कृति जैन, अंकुर जैन, देवेन्द्र जैन, अशोक शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement