For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एप से की शेयर ट्रेडिंग, हड़पे 28 लाख

08:01 AM Mar 01, 2024 IST
एप से की शेयर ट्रेडिंग  हड़पे 28 लाख
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर एक लिंक को क्लिक करना भारी पड़ गया। एप में निवेश की गई रकम को कई गुणा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया और फिर 28 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बावल रोड स्थित सरस्वती विहार के अरविंद सिंह ने कहा कि वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उसने 5 फरवरी को अपने मोबाइल फोन के सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा और उसके द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सअप नंबर से जुड़ गया। व्हाटसअप पर एमसी स्टॉक क्लब नामक एक ग्रुप ने उसके पास एक एप लिंक भेजा। यूनीक आईडी से 5 फरवरी को अपने बैंक खाते से 50 हजार रुपये जमा करा दिए। उसने इस एप के द्वारा ट्रेडिंग की और 1 लाख रुपये का मुनाफा हुआ। उसने फिर तीन बार में 2 लाख रुपये जमा कराए। अब उसके एप खाते में 12 लाख रुपये का मुनाफा दिखाई दे रहा था। इसी एप के माध्यम से उसने एक एस्कोनेट टेक्नोलोजिज नामक कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया तो उसे 51200 शेयर मिले। उसे 40.96 लाख रुपये जमा कराने थे। 16 फरवरी से 23 फरवरी तक उसने कुल 28 लाख 12 हजार जमा करा दिए। उसे एप स्क्रीन पर 1 करोड़ 41 लाख से अधिक की राशि दिखाई गई तो उसने 23 फरवरी को ही 80 लाख निकालने के लिए अप्लाई किया। लेकिन उसे कोई राशि प्राप्त नहीं हुई। चेटिंग में उसे बताया गया कि उसका खाता मनी लॉड्रिंग में फंस गया है। यह राशि निकलवाने के लिए 50 प्रतिशत रुपये जमा कराने पड़ेंगे। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×