Share Market Update : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
मुंबई, 14 अक्तूबर (भाषा)
Share Market बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी के साथ-साथ वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सोमवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी आई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 460.38 अंक बढ़कर 81,841.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 138.80 अंक चढ़कर 25,103.05 अंक पर पहुंच गया।
Share Market सेंसेक्स में प्रमुख लाभकारी कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इन्फोसिस शामिल रहीं।
हालांकि, घाटे में रहने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलिवर प्रमुख रहीं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 बढ़त में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।