मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Share market update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 428.83 अंक चढ़ा

10:24 AM Sep 12, 2024 IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा)

Advertisement

Share market update: वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी कोष प्रवाह के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में उछाल आया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 428.83 अंक चढ़कर 81,951.99 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 154.1 अंक चढ़कर 25,072.55 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक मुनाफे वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। वहीं टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और बजाज फिनसर्व घाटे वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225, हांगकांग का हैंगसेंग भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

Advertisement

अमेरिकी बाजार बुधवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,755 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 398.13 अंक गिरकर 81,523.16 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 122.65 अंक टूटकर 24,918.45 अंक पर बंद हुआ था।

डॉलर के मुकाबले रुपया ने सीमित दायरे में किया कारोबार

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच भारतीय रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती सत्र में सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 83.97 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सक्रिय हस्तक्षेप से रुपया एक निश्चित सीमा के भीतर स्थिर बना हुआ है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार किया। रुपया 83.97 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.97 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसा गिरकर 83.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.75 अंक पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,755 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndian Stock MarketShare MarketShare Market Updateकारोबार समाचारभारतीय शेयर बाजारशेयर बाजारशेयर मार्केट अपडेटहिंदी समाचार