मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Share Market News: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद से शेयर मार्केट में तेजी

10:19 AM Jul 03, 2025 IST

मुंबई, 3 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Share Market News: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को दर्शाते हुए बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई।

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 पर पहुंच गया। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 83.65 अंक मजबूत होकर 25,537.05 पर पहुंच गया।

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटर्नल और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 मुनाफे में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग नुकसान में रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे गिरकर 85.70 पर

वैश्विक जोखिम धारणा और विदेशी कोष की लगातार निकासी से उत्पन्न चुनौतियों के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे गिरकर 85.70 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सतर्क रणनीति के कारण सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि डॉलर-रुपये में किसी भी गिरावट की भरपाई आरबीआई द्वारा, न केवल परिपक्वताओं के प्रबंधन के लिए बल्कि अपने हस्तक्षेप कुशन के पुनर्निर्माण के लिए भी डॉलर खरीद से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा डॉलर की लगातार मांग के कारण रुपये की बढ़त सीमित हो रही है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.69 पर खुला और शुरुआती कारोबार में 85.70 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट दर्शाता है।

बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे कमजोर होकर 85.62 पर बंद हुआ था। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि व्यापारी बाजार की दिशा जानने के लिए अमेरिकी व्यापार समझौते और एनएफपीआर आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.84 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndia US trade agreementIndian Share MarketShare Market NewsShare Market Updatesभारत अमेरिका व्यापार समझौताभारतीय शेयर बाजारशेयर मार्केट अपडेटशेयर मार्केट समाचारहिंदी समाचार