Share Market News: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेसेंक्स 267 अंक चढ़ा
मुंबई, 21 मई (भाषा)
Share Market News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 267.68 अंक चढ़कर 81,454.12 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 82.25 अंक की बढ़त के साथ 24,766.15 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इटर्नल, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 10,016.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़क कर 81,186.44 अंक पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ था।