काम करवाने को सत्ता में हिस्सेदारी जरूरी : अजय
मंडी अटेली, 7 सितंबर (निस)
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जिले में दो दिवसीय दौरे के तहत बृहस्पतिवार को अटेली क्षेत्र के अनेक गांवाें में जनसंपर्क किया। चौटाला ने अटेली ब्लॉक के गांव गणियार से शुरुआत की। इसके बाद अटेली क्षेत्र के गांव गढ़ी खारीवाड़ा में ग्र्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। अटेली हलका अध्यक्ष कुलदीप कलवाड़ी के नेतृत्व में अजय सिंह चौटाला का स्वागत किया गया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जब हम इनेलो से अलग हुए तो पार्टी का झंडा, फंड, 10 विधायक तथा 23 प्रतिशत वोटर सबकुछ उनको दिया, लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से वे (इनेलो) धरातल से रसातल में पहुंच गए और अब नाममात्र का केवल एक विधायक बचा है। वोट भी 23 प्रतिशत से घटकर महज डेढ़ प्रतिशत रह गए हैं। दूसरी तरह जनता से आशीर्वाद लेकर दुष्यंत चौटाला ने महज 9 महीने में ही न केवल संगठन को खड़ा किया, बल्कि तीन-तीन उपचुनाव भी झेले और दस विधायकों के साथ विधानसभा में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि काम करवाने के लिए सत्ता में हिस्सेदारी होना जरूरी है तथा उनकी रगों में भी जननायक चौधरी देवीलाल का खून दौड़ता है। डॉ. अजय सिंह चौटाला नेे ग्रामीण दौरे में 17 सितंबर को दादरी में होने वाली लोकसभा स्तरीय रैली तथा 25 सितंबर को सीकर में चौधरी देवीलाल जयंती पर होने वाली रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का निमंत्रण दिया। इस दौरान जिला प्रधान डॉ. मनीष शर्मा, कंंवर सिंह कलवाड़ी, चेयरपर्सन कमलेश सैनी, अभिमन्यु राव, एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, रमेश पालड़ी, राव सुरेश शास्त्री, सुविधा शास्त्री, कुलदीप कलवाड़ी, रविंद्र गागड़वास, बेदू राता, कर्मबीर यादव, डॉ. राजकुमार यादव, अनिल सागरपुर, बिजेंद्र अग्रवाल सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।