For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘ नंगे पांव यात्रा करने को मजबूर शंकराचार्य’

08:08 AM Mar 24, 2024 IST
‘ नंगे पांव यात्रा करने को मजबूर शंकराचार्य’
पृथला में शनिवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंदजी सरस्वती की पदयात्रा का स्वागत करते कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य राकेश तंवर।-हप्र
Advertisement

पलवल, 23 मार्च (हप्र)
गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने की मांग को लेकर बद्रिका-ज्योतिष पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद जी सरस्वती द्वारा उत्तर प्रदेश के गोवर्धन से दिल्ली तक शुरू की गई नंगे पांव यात्रा शनिवार को पृथला पहुंची। यहां कांग्रेस चुनाव समिति हरियाणा के सदस्य एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। राकेश तंवर भी नंगे पांव यात्रा के साथ-साथ चले तथा पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा पर पुष्प वर्षा कर अाशीर्वाद लिया। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रेणु तंवर भी उनके साथ मौजूद रहीं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने कहा कि गौमाता में देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भारत माता और गौ माता की जय बोलने वाली भाजपा सरकार में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के लिए जगत गुरु शंकराचार्य को ही नंगे पांव यात्रा करनी पड़ रही है। इस मौके पर बद्रिका-ज्योतिष पीठाधीश्वर पूज्यनीय जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद जी सरस्वती ने अपने संबोधन में कहा कि देवताओं और ऋषियों द्वारा पूजित गौ माता को बेरहमी से क़त्ल किया जाता है, कोई भी सरकार गौ हत्या बंद नहीं कर रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement