For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

242 वर्ष का हुआ शमशेर स्कूल, जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने याद किया स्कूल में बिताया समय

07:59 AM Apr 30, 2025 IST
242 वर्ष का हुआ शमशेर स्कूल  जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने याद किया स्कूल में बिताया समय
कार्यक्रम में मौजूद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह।-निस
Advertisement

नाहन, 29 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नाहन 242 वर्ष का हो गया है। मंगलवार को स्कूल का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खास बात यह रही कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की। न्यायाधीश की सादगी देख मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कोई न्यायाधीश नहीं बल्कि एक विद्यार्थी अपने पुराने स्कूल की दहलीज पर लौटा हो। मंच से अपने सम्बोधन के दौरान न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर कोई साधारण आमंत्रण नहीं था, बल्कि ये एक निर्देश था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि जब आपके स्कूल का शिक्षक आपसे कुछ कहता है, तो वो आग्रह नहीं, निर्देश होता है और यह निर्देश उनके उस स्कूल से आया था, जहां से उन्होंने 41 वर्ष पूर्व दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने बचपन की गलियों में लौट जाने का भावुक प्रयास किया। उन्होंने याद किया कि वह ‘सुभाष हाउस’ के छात्र थे। इस दौरान पंडाल में न्यायाधीश ने अपने अध्यापक गुरदेव के चरण स्पर्श किए। उन्होंने अपने समय के शिक्षक चिरंजी लाल, लज्जा मैडम, सुनीला चांदना व रेखा तोमर मैडम को भी विशेष रूप से याद किया। अपने पुराने दोस्तों को देखकर उनकी आंखों में चमक आ गई।
न्यायाधीश की सादगी और विनम्रता से भरे इस आयोजन ने सबको भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान न्यायाधीश ने स्कूल के पुराने छात्रों को भी सम्मानित किया। शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने शमशेर स्कूल के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार चौहान ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया और अपने विचार रखे। इस दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement