शामली की टीम ने जीती वॉलीबाॅल प्रतियोगिता
बाबैन, 2 सितंबर (निस)
युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहिए, इससे जहां खिलाड़ी की प्रतिभा निखरने से उसका प्रदर्शन उम्दा होगा वहीं खिलाडी का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होगा। उपरोक्त शब्द चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने गांव सघौर में सघौर क्लब द्वारा वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहे।
इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता विकास कुमार, रोशन लाल, प्रिंस, कनव ने की। प्रतियोगिता में चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिसौली व शामली के बीच हुआ जिसमें शामली की टीम ने सिसौली की टीम को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में लगभग 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलिन्द्र सिंह, तरसेम नंबरदार, मास्टर राजकिशन, विकास कुमार, रोशन लाल, प्रिंस, कनव, मनोज कुमार, अजैब सिंह, हरदयाल सिंह व अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।