For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शामली की टीम ने जीती वॉलीबाॅल प्रतियोगिता

10:49 AM Sep 03, 2024 IST
शामली की टीम ने जीती वॉलीबाॅल प्रतियोगिता
बाबैन के गांव संघौर में सोमवार को आयोजित वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में विजेता टीम के साथ चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा।-निस
Advertisement

बाबैन, 2 सितंबर (निस)
युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहिए, इससे जहां खिलाड़ी की प्रतिभा निखरने से उसका प्रदर्शन उम्दा होगा वहीं खिलाडी का मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास भी होगा। उपरोक्त शब्द चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने गांव सघौर में सघौर क्लब द्वारा वॉलीबाॅल प्रतियोगिता में खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहे।
इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता विकास कुमार, रोशन लाल, प्रिंस, कनव ने की। प्रतियोगिता में चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिसौली व शामली के बीच हुआ जिसमें शामली की टीम ने सिसौली की टीम को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में लगभग 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बलिन्द्र सिंह, तरसेम नंबरदार, मास्टर राजकिशन, विकास कुमार, रोशन लाल, प्रिंस, कनव, मनोज कुमार, अजैब सिंह, हरदयाल सिंह व अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement