चंदपुर की शामलात जमीन नहीं दी जाएगी लीज पर
मोहाली, 1 सितंबर (निस)
ब्लॉक माजरी के लिए गांव चंदपुर की शामलात जमीन की बोली अस्थायी तौर पर स्थगित कर दी गई है। इस बाबत बुधवार को दिशा निर्देश जारी हो गए। गांव चंदपुर में बीते मंगलवार को पंजाब अगेंस्ट करप्शन की ओर से 86 एकड़ जमीन की बोली को लेकर गांव के लोगों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया था। आरोप है कि गांव की जमीन को पंचायत विभाग के अधिकारी अपने अधिकार का दुरुपयोग करके 33 साल लीज पर देने की तैयारी में थे। पंजाब अगेंस्ट करप्शन के प्रधान सतनाम दाऊ ने बताया कि गांव चंदपुर में 86 एकड़ शामलात जमीन पड़ी हैं। इस पर भू-माफिया से जुड़े लोगों ने पंचायत विभाग के अधिकारियों से मिलकर कब्जाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी हमारी संस्था को मिली तो एक याचिका मामला अदालत में दायर की गई, जिसमें अदालत की ओर से गांव की शामलात जमीन को लीज पर देने, नाम तब्दील करने और अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई।