शैंबो चैंपियनशिप : 64 किलो भार वर्ग में तरुण प्रथम
कनीना (निस)
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में पिछले 2 दिन से जारी 14वीं राष्ट्रीय शैंबो चैंपियनशिप प्रतियोगिता-2024 का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरित किया। शैंबो फेडरेशन के महासचिव डिप्टी राम शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने कहा कि शैंबो चैंपियनशिप में 64 किलो भार वर्ग में तरुण ने प्रथम, 58 किलो भार वर्ग में रणवीर ने प्रथम, 50 किलो में राघव ने प्रथम तथा 14 में 45 किलो में रोहित तथा 35 किलो रामकुवार विजेता रहे। इस मौके पर सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संजय कुमार सहित खिलाड़ी एवं शिक्षक उपस्थित थे।