जुलाना में शालिनी लाठर ने संभाला तहसीलदार का पद
10:16 AM Mar 19, 2024 IST
जुलाना में सोमवार को तहसील कार्यालय में शालिनी लाठर का स्वागत करते विभाग के कर्मचारी एवं गणमान्य लोग। -हप्र -हप्र
जींद (जुलाना),18 मार्च (हप्र)
जुलाना तहसील कार्यालय में सोमवार को शालिनी लाठर ने तहसीलदार पद का कार्यभार संभाल लिया है। जुलाना पहुंचने पर उनका कर्मचारियों और गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि शालिनी लाठर जुलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा लाठर निवासी एवं शहीद मेजर संजीव लाठर की पत्नी हैं। शालिनी लाठर ने वर्ष-2020 में तावड़ू में तहसीलदार पद पर ज्वाइन किया था। तावडू से उनका तबादला जुलाना में किया गया है। कार्यभार संभालते ही तहसीलदार शालिनी लाठर ने पटवारियों और कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया और कहा कि तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों के काम तत्परता से होने चाहिए। किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सतबीर सिंह, सत्यवान पहलवान,अजय लाठर, देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement