कुरीतियों को समाप्त कराने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ शालिग्राम तुलसी विवाह
सोनीपत, 14 नवंबर (हप्र)
मंदिर श्री ठाकुरद्वारा कल्याण नगर में बैकुंठ चतुर्दशी पर तुलसी शालिग्राम का विवाह पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। शालिग्राम वर पक्ष की ओर से मंदिर समिति प्रधान पवन वीना तनेजा और तुलसी वधू पक्ष की ओर से अपूर्वा कांता ने विवाह की रस्में निभाई।
विधायक निखिल मदान की माता अनीता मदान ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। अनीता मदान ने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि कल्याण नगर की महिला मंडली ने कार्तिक माह में प्रभात फेरियां निकाल सनातन धर्म के प्रचार में सराहनीय योगदान दिया है। बच्चों को अच्छे संस्कार व धर्म की रक्षा की भावना जागृत करने के लिए इस प्रकार के धार्मिक आयोजन विशेष महत्व रखते हैं। मंदिर समिति प्रधान पवन तनेजा ने बताया कि शगुन के रूप में मात्र एक रूपया लेकर समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किए जाने का संकल्प लिया गया। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के संकल्प के साथ आठवें वचन का फेरा लगा कर तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न हुआ। हवन के उपरांत श्रद्धालुओं ने भंडारे में दाल-रोटी, चावल व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर प्रधान पवन तनेजा, महासचिव प्रेम नारंग, सचिव महेंद्र बत्रा, प्रेम वधवा, राकेश बत्रा, रमेश मानकटालिया, अशोक पुरी, सोनू कालड़ा, महिला मंडली प्रधान द्रौपदी थरेजा, महिला महासचिव वीना तनेजा, राज मुंजाल, प्रकाश आहूजा, रितु नंदा मौजूद रही।