मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांगड़ा के शक्तिपीठ हुए ऑनलाइन

07:12 AM Dec 23, 2023 IST

धर्मशाला, 22 दिसंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्री माता ब्रजेश्वरी मंदिर, माता चामुंडा और माता ज्वालामुखी मंदिर सहित कांगड़ा जिले के शक्तिपीठों के लिए शुक्रवार को डिजिटल तरीके से पहली बार ‘ई-पूजा’ करने की सुविधा प्रदान करते हुए ऑनलाइन ‘दिव्य पूजा प्रणाली’ की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि वेबसाइट पर लॉगइन कर श्रद्धालु इस ऑनलाइन पूजा के जरिए अपने घर पर बैठे-बैठे इन धार्मिक तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पूजा करने का एक सुखमय अनुभव प्राप्त होगा साथ ही वह इन शक्तिपीठों के दर्शन के लिए पर्ची भी प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाइट के जरिए उन्हें दान की ऑनलाइन रसीद प्राप्त करने की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है।

Advertisement

Advertisement