शाकिब अल हसन ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
08:51 AM Sep 27, 2024 IST
Advertisement
कानपुर, 26 सितंबर (एजेंसी)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बृहस्पतिवार को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश की तरफ से 129 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह फ्रेंचाइजी लीग में इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने टी20 विश्व कप में अपना अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिया है। 2026 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढ़ने में सफल रहेगा।’ शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं।
Advertisement
Advertisement