मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शीर्ष पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में शाहरुख की दो फिल्में

07:16 AM Jan 17, 2024 IST

मुंबई, 16 जनवरी (एजेंसी)
फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण में मुकाबला शाहरुख खान बनाम शाहरुख खान है, जहां उनकी पिछले साल प्रदर्शित हुई तीन हिट फिल्मों में से दो को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (लोकप्रिय) श्रेणी में नामांकित किया गया है। इसी श्रेणी में नामांकित की गईं अन्य फिल्मों में ‘ट्वेल्थ फेल’, ‘ओएमजी 2’ तथा ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ शामिल हैं। यह पुरस्कार समारोह 28 जनवरी को आयोजित होगा। शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में नामांकित किया गया है। इसी श्रेणी में फिल्म ‘एनिमल’ के लिए रणबीर कपूर, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए रणवीर सिंह, ‘गदर 2’ के लिए सनी देओल तथा ‘सैम बहादुर’ के लिए विकी कौशल को नामांकित किया गया है। अभिनेत्री श्रेणी में ‘रॉकी ​​और रानी..’ के लिए आलिया भट्ट, ‘पठान’ के लिए दीपिका पादुकोण, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए रानी मुखर्जी, ‘डंकी’ के लिए तापसी पन्नू, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के लिए भूमि पेडनेकर और ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए कियारा आडवाणी नामांकित की गई हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स) की सूची में अभिषेक बच्चन (घूमर), जयदीप अहलावत (थ्री ऑफ अस), मनोज बाजपेयी (जोरम), पंकज त्रिपाठी (ओएमजी2), राजकुमार राव (भीड़) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement