गन्ना पिराई व भुगतान में शाहाबाद चीनी मिल देशभर में अव्वल : शक्ति सिंह
07:15 AM Apr 11, 2025 IST
शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल (निस)
हरियाणा चीनी मिल प्रसंग लिमिटेड पंचकूला के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह ने शाहाबाद चीनी मिल का दौरा कर मिल की स्थिति का जायजा लिया।
मिल में पहुंचने पर चीनी मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी व डिस्टलरी मैनेजर डाॅ. आरके सरोहा ने उनका स्वागत किया। हरियाणा राज्य की सभी सहकारी चीनी मिलों में गन्ना पिराई, शुगर रिकवरी, चीनी उत्पादन, बिजली निर्यात व गन्ना भुगतान के लिए देश में सर्वप्रथम रहने पर कैप्टन शक्ति सिंह ने शाहाबाद चीनी मिल प्रबंध समिति को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement