मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शाहाबाद सहकारी चीनी मिल द्वारा की जा रही 100 प्रतिशत क्षमता से अधिक गन्ना पेराई : एमडी वीरेन्द्र चौधरी

06:35 AM Jan 01, 2025 IST
वीरेन्द्र चौधरी , सतबीर सिंह सैनी

बाबैन, 31 दिसंबर (निस)
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक एचसीएस विरेन्द्र चौधरी ने बताया है कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल का वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 दिनांक 26 नवंबर को प्रारम्भ हुआ है तथा इस समय मिल शत प्रतिशत क्षमता पर गन्ना पेराई कर रही है। मिल के प्रबन्ध निदेशक वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर को मिल द्वारा 52500 क्विंटल गन्ने की पेराई की गई है, जो इस मिल की स्थापना से अब तक के इतिहास में सबसे अधिक गन्ना पेराई है। शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक एचसीएस वीरेन्द्र चौधरी ने बाबैन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल द्वारा अब तक 14.53 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करके 1,27,000 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। मिल द्वारा इस सीजन में अब तक 77.00 लाख यूनिट बिजली का निर्यात हरियाणा विद्युत निगम को किया जा चुका है। उन्होंने बताया है कि एक्स-ग्रेसिया स्कीम के तहत नौकरी के पात्र आश्रित को मिल में रोजगार दिया गया तथा मिल प्रबंधकारिणी द्वारा कड़े प्रयत्नों तथा दिये गये आश्वासन के बाद मिल में मुख्य द्वार पर लगभग पिछले 3 वर्षों से चल रहे धरना, प्रदर्शन को मिल के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों ने धरना वापस ले लिया है। इस मौके पर मिल के डिस्टलरी मैनेजर डाॅ. रमेश व मुख्य अभियन्ता सतबीर सिंह सैनी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement